कोर्स – घर बैठे दुनिया के टॉप universities से

0
283

तकनीक आज हर क्षेत्र मे हैं, और काम करने के तरीके आसान और तेज कर दिया हैं। और शिक्षा के क्षेत्र मे भी, इस विडियो मे आपको बताने जा रहे हैं, कैसे दुनिया के टॉप universities से विभिन्न तकनीकी कोर्स कर सकते हैं वह भी बिना शुल्क दिये, अपने घर बैठे – साथ मे आपको उन university से सर्टिफिकेट भी मिल सकता हैं, जिसके लिए online exam देना होता हैं, इसमे appear होने के लिए कुछ शुल्क लिया जाता हैं। इन वैबसाइट मे विशिष्ट रूप से तैयार औडियो- विजूअल कोर्स आप देख  सकते हैं – जैसे किसी क्लास रूम मे पढ़ रहे हो।

मौजूदा दौर में जब work from home, social distancing आदि का माहौल है, वहाँ इस तरह के online learning courses वर्तमान समय की आवश्यकता बनते जा रहें हैं।

कोर्स करने के लिए आपके पास होना चाहिए , अपना कम्प्युटर या मोबाइल और इंटरनेट कनैक्शन।

इन university से मिले सर्टिफिकेट का उपयोग वैसे ही उपयोग कर सकते हैं, जैसे परंपरागत universities से मिलने वाले सर्टिफिकेट का।

अगर  आपको सर्टिफिकेट नहीं चाहिए, तब आप हजारों subjects मे से अपनी पसंद के कोर्स की study कर सकते हैं, बिना कोई शुल्क दिये।

अधिक जानने के लिए देखें विडियो।

कुछ वेबसाइटस, जिनसे अपनी रूचि के अनुसार कोर्स करने के साथ सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते है।

https://www.udemy.com

https://www.lynda.com

https://www.khanacademy.org

https://www.iversity.org

https://in.udacity.com/


उत्तरापीडिया के अपडेट पाने के लिए फ़ेसबुक पेज से जुड़ें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here