Pubg समेत 118 अन्य मोबाइल ऐप आई टी मंत्रालय ने किये बेन

0
165

भारत सरकार ने Pubg  सहित 118 एंड्राइड ऐप्स को बेन किया। सीमा पर चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच एक बार फिर से भारत सरकार ने कई चीनी मोबाइल ऐप्स (Chinese mobile Apps) को बैन कर दिया है। जानकारी के अनुसार PUBG समेत 118 और चीनी मोबाइल ऐप्स को बैन किया गया है. सरकार की तरफ से इससे पहले भी चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाए गए थे सरकार ने हाल ही में पहले 59 ऐप को बैन किया था जिसमें लोकप्रिय ऐप  TikTok भी शामिल था ।बाद में सरकार ने 47 और ऐप को बैन किया था आज एक बार फिर से सरकार की तरफ से PUBG समेत 118 ऐप को बैन किया गया है। बेन किये ऐप्स निम्न है –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here