महिलाओं को अब अपने पतियों की संपत्ति में सह-ख़ातेदार होने का अधिकार मिल गया है

उत्तराखंड सरकार ने कल (बुधवार, 18 फरवरी 2021) को एक बड़ा निर्णय लिया है जिसके अनुसार महिलाओं को अपने पतियों की संपत्ति में सह-ख़ातेदार होने का अधिकार मिल गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार , उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया है कि अब पति की संपत्ति में महिलाएं भी सह-खातेदार होंगी। राजस्व रिकॉर्ड में पति की पैतृक संपत्ति में महिला का नाम दर्ज होगा, इससे आवश्यकता होने पर उन्हें भी आसानी से ऋण मिल सकेगा।
इस नियम में यह भी है की अगर पत्नी तलाक लेकर किसी अन्य व्यक्ति से विवाह कर लेती है तो उसे यह लाभ नहीं मिलेगा।
[ad id=’11174′]

Related posts

बदलते मौसम में ख़ुद को स्वस्थ कैसे रखें

इलेक्ट्रिक कारों के प्रमुख पार्ट्स (Parts)

BSVI द्वितीय चरण में वाहनों में क्या बदलाव होने जा रहा है!