उत्तराखंड समाचार १७ जुलाई

1. उत्तराखंड: प्रदेश में आज शुरू होगी मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, सीएम धामी करेंगे शुभारंभ !

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रसव के बाद मां और कन्या शिशु की देखभाल को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना को शुरू किया जा रहा है।

 

2. शिक्षा विभाग में शिक्षकों की बंपर प्रमोशन की तैयारी !

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में प्रमोशन की शुरूआत हो गई। गढ़वाल मंडल में 118 कनिष्ठ सहायकों को वरिष्ठ सहायक पद पर प्रमोशन किया गया है। इसके साथ ही हेडमास्टर के रिक्त पदों पर प्रमोशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है।

 

3. उत्तराखंड में कर्मचारियों को DA देने की तैयारी !

केंद्र सरकार के डीए देने के फैसले के बाद राज्य सरकार भी महंगाई भत्ता देने की तैयारी कर रही है। वित्त सचिव अमित नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार की अधिसूचना जारी होने की प्रतीक्षा की जा रही है।

4. उत्तराखंड: कार्बेट में अब पर्यटक टाइगर सफारी का उठाएंगे लुत्फ, बाघ,गुलदार सहित इन जानवरों का कर सकेंगे दीदार !

जसपुर के पतरामपुर क्षेत्र में करीब 123.75 हेक्टेयर भूमि पर टाइगर सफारी बनाने का निर्णय लिया गया है। इसमें 20 बाड़े बाघों के लिए, 20 गुलदार व 30 बाड़े हिरनों के लिए बनाए जाएंगे।

5. IGNOU:एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी !

छात्र-छात्राएं अब स्नातक-स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट जैसे कोर्स में एडमिशन के लिए 31 जुलाई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।

6. हरिद्वार: हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की अस्थियां गंगा में विसर्जित !

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह का लंबी बीमारी के बाद आठ जुलाई को शिमला के आईजीएमसी में निधन हो गया था।

7. व्यापारियों ने किया लोक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन !

चंद्राचार्य चौक में आधे-अधूरे कार्यों को लेकर शुक्रवार को न्यू हरिद्वार चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल ने लोक निर्माण विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने विभाग को काम पूरा करने के लिए दस दिन का समय देते हुए बाद में घेराव की चेतावनी दी।

8. 306 करोड़ के बोझ में दबा परिवहन निगम, कर्मचारियों के तमाम भुगतान अटके !

सरकार कोई मदद करे तो निगम की माली हालत की अटकी हुई गाड़ी आगे बढ़ सकती है। फिलहाल हालात यह हैं कि निगम अपने मुख्यालय का ही किराया नहीं दे पा रहा है।

9. स्पेक्स का खुलासा: पीने लायक नहीं देहरादून के ज्यादातर इलाकों का पानी, मंत्री-विधायकों के घर में भी यही हाल !

शुक्रवार को प्रेस क्लब में संस्था के सचिव डा. बृजमोहन शर्मा ने देहरादून में पानी की गुणवत्ता को लेकर वार्षिक रिपोर्ट पेश की।

10. देवस्थानम बोर्ड बैठक: तीर्थ पुरोहितों की उम्मीद को झटका, बोर्ड को भंग करने के मुद्दे पर नहीं हुई चर्चा !

देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की बैठक में बोर्ड को भंग करने के मुद्दे पर कोई चर्चा न होने से तीर्थ पुरोहितों को झटका लगा है।

11. कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत से भिड़ गए सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष अजय राजौर !

हल्द्वानी में शुक्रवार को सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष अजय राजौर की कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत से भिड़ंत हो गई। वे सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर मंत्री के पास गए थे।

12. टोक्यो ओलंपिक: उत्तराखंड से पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार करेंगे टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग !

पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार उत्तराखंड से टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले राज्य के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। टोक्यो ओलंपिक में मनोज सरकार पैरा बैडमिंटन की एसएल-3 एकल कैटेगरी में खेलेंगे।

13. देहरादून: दिल्ली की तर्ज पर ‘चकाचक’ बनेगी जौलीग्रांट एयरपोर्ट की सड़क !

एयरपोर्ट से जुड़ी सड़कों का एमडीडीए सौंदर्यीकरण करेगा। इसके तहत पहले चरण में भानियावाला से एयरपोर्ट तक करीब छह किमी रोड का सौंदर्यीकरण होना है।

14. उत्तराखंड: हवाई सेवा से जुड़ेंगे पंच बदरी पंच केदार, पर्यटन विभाग तैयार कर रहा हेलीपैड बनाने की योजना !

इसके लिए पर्यटन विभाग पंच बदरी और पंच केदार में हेलीपैड का निर्माण करेगा। एयर कनेक्टिविटी सुविधा से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और श्रद्धालु आसानी से इन मंदिरों के दर्शन करने पहुंच सकते हैं।

15. उत्तराखंड: देहरादून से इंदौर और उज्जैन एक्सप्रेस के संचालन को मिली रेलवे बोर्ड की मंजूरी !

इंदौर एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। जबकि उज्जैन एक्सप्रेस मंगलवार और बुधवार को संचालित की जाएगी। इंदौर एक्सप्रेस का संचालन 23 जुलाई से और उज्जैन एक्सप्रेस का संचालन 27 जुलाई से किया जाएगा।

Related posts

बदलते मौसम में ख़ुद को स्वस्थ कैसे रखें

इलेक्ट्रिक कारों के प्रमुख पार्ट्स (Parts)

BSVI द्वितीय चरण में वाहनों में क्या बदलाव होने जा रहा है!