उत्तराखंड: में कई पुलिस अधिकारियों के तबादले नैनीताल, उत्तरकाशी समेत छह जिलों के कप्तान बदले

उत्तराखंड पुलिस में शुक्रवार को बड़ा फेरबदल हुआ। शासन ने नैनीताल, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग व बागेश्वर समेत छह जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए हैं।
पुलिस महानिरीक्षक पद पर तैनात अधिकारियों के विभागों में भी फेरबदल हुआ है।

  • नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा का तबादला एसएसपी कार्मिक पद पर किया गया। उनकी जगह पिथौरागढ़ की पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी को एसएसपी बनाकर भेजा गया है।
  • पीएसी की 46वीं वाहिनी के सेनानायक सुखवीर सिंह पिथौरागढ़ के नए पुलिस अधीक्षक होंगे।
  • एसएसपी अल्मोड़ा प्रह्लाद नारायण मीणा का तबादला पुलिस अधीक्षक (क्षेत्रीय) हल्द्वानी के पद पर कर दिया गया है।
  • उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक पंकज अब अल्मोड़ा में दायित्व संभालेंगे।
  • पुलिस अधीक्षक बागेश्वर मणिकांत मिश्र का तबादला उत्तरकाशी किया गया है।
  • बागेश्वर के नए कप्तान अमित श्रीवास्तव होंगे, जो अभी हल्द्वानी में पुलिस अधीक्षक थे।
  • पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग नवनीत सिंह का तबादला सेनानायक एसडीआरएफ के पद पर किया गया।
  • पुलिस अधीक्षक यातायात हरिद्वार आयुष अग्रवाल रुद्रप्रयाग के नए पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं।
  • पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय हल्द्वानी रामचंद्र राजगुरू का तबादला पीएसी की 46वीं वाहिनी के सेनानायक के पद किया गया है।

तीन पुलिस महानिरीक्षकों के विभाग बदले

पुलिस महानिरीक्षक दूरसंचार अमित सिन्हा को पीएंडएम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनके शेष प्रभार यथावत रहेंगे। पुलिस महानिरीक्षक वी. मुरुगेशन को साईबर अपराध एवं एसटीएफ(अपराध एवं कानून व्यवस्था) की जिम्मेदारी दी गई है। उनसे पीएंडएम का प्रभार हटा दिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक एपी अंशुमन को निदेशक अभियोजन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उनसे साईबर अपराध एवं एसटीएफ का दायित्व हटा दिया गया है। उनके शेष प्रभार यथावत रहेंगे।

[ad id=’11174′]

Related posts

उत्तराखण्ड को मिली वन्दे भारत एक्सप्रेस सुपर फ़ास्ट ट्रेन

Improved CM helpline and complaint system in Uttarkhand

Uttarakhand Chardham Yatra: लग्जरी बस से चारधाम की यात्रा केवल ₹5700 में