सहारनपुर-देहरादून स्पेशल ट्रेन रहेगी रद, 9 ट्रेनें प्रभावित

सहारनपुर-मुरादाबाद की बीच नौ ट्रेने प्रभावित रहेगी। चुड़ियाला-इकबालपुर के बीच रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य शुरू होगा। अंबाला डिवीजन और मुरादाबाद डिवीजन सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक ब्लॉक होगा। सहारनपुर-मुरादाबाद स्पेशल रद्द रहेगी। जबकि जन शताब्दी सहित चार ट्रेन सहारनपुर तक ही चलेंगी ।

11 बजे से दो बजे तक ब्लॉक
सहारनपुर-मुरादाबाद रेल खंड में चुड़ियाला-इकबालपुर के बीच रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा। सोमवार यानी आज सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक ब्लॉक रहेगा। इस तीन घंटे के ब्लॉक के कारण नौ ट्रेन अप-डाउन में प्रभावित होंगी। जबकि  सहारनपुर-मुरादाबाद स्पेशल ट्रेन को अप-डाउन में रद किया गया है।

यह ट्रेन रहेंगी रद
श्रीगंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस, अमृतसर-हरिद्वार जन शताब्दी एक्सप्रेस समाप्त होगी। ट्रेन संख्या 14711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, 12053 हरिद्वार-अमृतसर जन शताब्दी एक्सप्रेस सहारनपुर से चलाई जाएगी। देहरादून-सहारनपुर स्पेशल ट्रेन रद रहेगी।

अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस, अमृतसर-बनमनखी एक्सप्रेस निर्धारित समय से देरी से चलेगी। बनमनखी-अमृतसर एक्सप्रेस राजपुरा, धूरी, लुधियाना के रास्ते सरहिंद और ढंडारी कलां पर स्टॉपेज के साथ चलाया जाएगा। जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस राजपुरा-धूरी-लुधियाना के रास्ते सरहिंद, मंडी गोविंदगढ़ और खन्ना पर स्टॉपेज के साथ चलेगी।

Related posts

उत्तराखण्ड को मिली वन्दे भारत एक्सप्रेस सुपर फ़ास्ट ट्रेन

Improved CM helpline and complaint system in Uttarkhand

Uttarakhand Chardham Yatra: लग्जरी बस से चारधाम की यात्रा केवल ₹5700 में