दूसरों के लेख की गलतियाँ सुधारें – प्रूफ रीडिंग जॉब्स ऑनलाइन घर बैठे ऐसे पायें (वीडियो)

क्या आप किसी लेख में मात्राओं, कॉमा, पंक्चुएशन से जुडी सामान्य गलतियाँ आसानी से पकड़ लेते हैं, साथ ही आपको पढ़ने का शौक हैं तो अपनी इन स्किल्स के साथ भी घर बैठे अर्निंग की जा सकती है।

आपने देखा होगा, आप जो भी वेल नोन मैगज़ीन या वेबसाइट में डॉक्यूमेंट पढ़ते हैं – उसमे शायद ही कोई प्रिंटिंग, ग्रामर या पंक्चुएशन से जुडी गलतियाँ होती हैं।

[dropcap]ले[/dropcap]खक की अथवा डॉक्यूमेंट तैयार करने वाले की गलतियाँ जांचने और सुधारने का कार्य प्रूफ रीडर करते हैं, प्रूफ रीडर को अपनी ओर से कुछ नया लिखने की जरूरत नहीं होती। बस जो भी लेख में गलतियाँ होती है, उन्हें सुधारना होता है। एक अच्छे प्रूफ रीडर में भाषा की अच्छी समझ के साथ त्रुटियों को पकड़ने हेतु सूक्ष्म दृष्टि की आवश्यकता होती है।

इस वीडियो को देखने के बाद आप जानेंगे कि
1- प्रूफ रीडर क्या होते हैं?
2- प्रूफ रीडर होने के लिए क्या योग्यता हैं? और
3- प्रूफ रीडिंग का वर्क आप घर बैठे कैसे पा सकते हैं?

इंग्लिश में प्रूफरीडिंग के लिए कुछ वेबसाइट है।

www.ProofReadingServices.com

www.Scribendi.com

इसके अलावा इन वेबसाइट में अकाउंट बना प्रूफ़ रीडिंग सहित विभिन्न ऑनलाइन वर्क घर बैठे प्राप्त किये जा सकते है।

www.upwork.com

Fiverr.com

आप जिस भाषा में प्रूफ रीडिंग कर सकते हैं- उससे जुड़े प्रतिष्ठित प्रकाशन संस्थानों अथवा उस भाषा से जुडी प्रतिष्ठित  वेबसाइटस  को अपना रिज्यूमे भजे सकते है। साथ ही प्रूफरीडिंग का कार्य आप स्वयं की वेबसाइट बना, उसमे अपने कार्य, अनुभव और पोर्टफोलियो तैयार करने के बाद, संभावित ग्राहकों अथवा संस्थाओं के मध्य वेबसाइट का प्रमोशन कर – प्रूफ रीडिंग का कार्य प्राप्त कर सकते हैं। वेबसाइट निर्माण हेतु Mesh Creation से भी संपर्क कर सकते हैं।

अगर लगता है यह जानकारी आपके किसी परिचित के काम आ सकती है, तो उनके साथ भी शेयर करें।


उत्तरापीडिया के अपडेट पाने के लिए फ़ेसबुक पेज से जुड़ें।

Related posts

Black Friday ब्लैक फ़्राइडे कहाँ से और कैसे शुरू हुआ!

Binsar: Unveiling the Himalayan Splendor in Uttarakhand’s Hidden Gem

Uttarakhand: Discover 50 Captivating Reasons to Visit