इस घर में लग रही है बार-बार आग, होगी फॉरेंसिक जांच

Haldwani: शहर के मल्ला गोरखपुर में 23 दिनों से लग रही रहस्यमयी आग अब तक नहीं बुझ सकी है। यह आग कैसे लग रही है, काफी कोशिश के बाद भी इसका पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने भी इसकी जांच कराई, मगर अब तक यह आग रहस्य ही बना हुआ है। इसने बात ने पूरे शहर को हैरत में डाल दिया है।  घर में रह रहे लोगों ने घर ही खाली कर दिया है और किराए का कमरे लेकर रहने लगे हैं।अब कमिश्नर भी इस रहस्यमयी आग को देखने पहुंचे।

इस घर में आग लगने की शुरुआत आठ नवंबर को हुई थी, जब बिजली का बोर्ड ने अचानक आग पकड़ ली। किसी तरह बिजली काटी गई और आग बुझाई गई। मगर अगले ही दिन फिर यह आग घर के दूसरे हिस्से में धधक उठी। इस पर सभी को लगा कि शॉर्ट सर्किट के कारण ऐसा हो रहा होगा, जिसके बाद इलेक्ट्रिशियन को बुलाकर लाइन चेक कराई गई, मगर कहीं कोई खामी नहीं निकली। आग लगना बंद नहीं हुआ तो घर का बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया। इसके बाद भी रोज आग धधकती रही।

मकान हल्द्वानी के मल्ला गोरखपुर निवासी कमल पांडे का है। उन्होंने बताया कि 1951 में 1600 स्क्वायर फीट में यह मकान बनवाया था। परिवार में छोटा भाई समेत नौ सदस्य रहते हैं। आठ नवंबर की शाम सात बजे उसके घर में बिजली के बोर्ड में आग लग गई थी। इस आग को स्वजनों की सूझबूझ से बुझा लिया गया था। इलेक्ट्रीशियन को बुलाकर बोर्ड सही करवाया। मगर अगले ही दिन शौचालय में लगे बिजली के बोर्ड में आग लग गई।

रहस्यमयी आग से परेशान घर वाले दहशत में हैं। परिवार ने बुजुर्ग व बच्चों को घर के सामने दो कमरे किराए पर लेकर शिफ्ट कर दिया है, जबकि कमल और उसके भाई रखवाली करने के लिए घर के बाहर सो रहे हैं। घर में लग रही आग से सामान भी हटा दिया गया है। परिवार इस संबंध में देवी-देवताओं की पूजा करवा चुका है।

 

Related posts

उत्तराखण्ड को मिली वन्दे भारत एक्सप्रेस सुपर फ़ास्ट ट्रेन

Improved CM helpline and complaint system in Uttarkhand

Uttarakhand Chardham Yatra: लग्जरी बस से चारधाम की यात्रा केवल ₹5700 में