घर बैठे ऑनलाइन बनवा सकते हैं राशन कार्ड, ये है आसान प्रक्रिया

राशन कार्ड बनवाने के लिए अब आपको सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि अब राशन कार्ड भी अन्य दस्तावेजों की तरह घर बैठे ही बनवाया जा सकता है। अब राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है, इसके लिए आपको आसान सा प्रोसेस फाॅलो करना होगा।

प्रधाननंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल ‘पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मुहाया कराने की घोषणा की थी। लेकिन इस योजना का लाभ केवल वही लोग उठा सकते हैं जिनके पास राशन कार्ड है। अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो पहले अपना राशन कार्ड बनवाएं।

बता दें कि राशन कार्ड दो कैटेगरी में बनाए जाते हैं। गरीबी रेखा से नीचे यापन करने वाले लोगों के लिए बीपीएल राशन कार्ड और गरीबी रेखा से उपर यापन करने वालों के लिए बिना बीपीएल राशन कार्ड होता है।

जानिए कौन कर सकता है आवेदन

भारत में 18 साल से अधिक उम्र का व्यक्ति राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है। आपके पास केवल एक ही राज्य का राशन कार्ड होना चाहिए। राशन कार्ड में एक मुखिया और परिवार के अन्य सदस्यों को नाम होते हैं।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

राशन कार्ड के लिए जहां पहले सरकारी विभागों के चक्कर लगाने पड़ते थे, वहीं अब आप घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने राज्य के फूड पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आपको https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx वेबसाइट पर जाना होगा।

उत्तराखंड निवासियों के लिए आपको https://fcs.uk.gov.in/FoodPortal.aspx लिंक पर जाना होगा।

(यहाँ आपको शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आवेदन करने हेतु प्रक्रिया लिखी हुई दिखाई देगी, देखें सलग्न screenshot)

जहां राशन कार्ड का फाॅर्म डाउनलोड करना होगा। राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या कोई आईडी देना होगा। आवेदन करने के बाद आपको 5 से 45 रुपये तक की फीस जमा करनी होगी। फाॅर्म सब्मिट होने के बाद इसे फील्ड वेरिफिकेशन के लिए भेज दिया जाता है और ये वेरिफिकेशन 30 दिनों के भीतर पूरी होती है। वेरिफिकेशन पूरी होतेे ही आपका राशन कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा।

[ad id=’11174′]

संबन्धित खबरें

राशन कार्ड से जुड़ी आवश्यक खबर, 30 जनवरी तक जुड़वा लें अपना नाम

Related posts

उत्तराखण्ड को मिली वन्दे भारत एक्सप्रेस सुपर फ़ास्ट ट्रेन

Improved CM helpline and complaint system in Uttarkhand

Uttarakhand Chardham Yatra: लग्जरी बस से चारधाम की यात्रा केवल ₹5700 में