ट्रेकिंग के हैं शौकीन, तो इस बार जाइए भटकोट

Pandukholi & Bhatkot

अल्मोड़ा कि सबसे ऊँची पहाड़ी भटकोट (भरतकोट) समुद्र तल से ऊंचाई लगभग 9,086 फिट है। मान्यता है कि, यहाँ पर प्रभु श्रीराम के अनुज भरत ने प्रभु के वनवास काल में तपस्या की थी। यहां पर लोग ट्रेकिंग के लिए व ऊंचाई से अल्मोड़ा का विहंगम नजारा लेने जाते है। यहां पर कई प्रकार के वन्य जीव व वनस्पतियां पाई जाती है। यह स्थान ध्यान करने के लिए उपयुक्त है। चोटी के शिखर तक पहुंचने का रास्ता बहुत बिहड है। खड़ी चट्टानों को पार करना सबसे बड़ी चुनौती है। अतः यहां जाने के लिए एक अच्छा पर्वतारोही होना जरूरी है। यदि आप ट्रेकिंग के शौकीन है, तो यह स्थान भी आपके लिए बहुत ही रोमांचक है। ट्रेकिंग का रास्ता कुछ यूं है-
> द्वाराहाट से दुनागिरी होते हुए कुकुछिना
> कुकुछिना से पाण्डोखोली/ पांडवखोली (पैदल लगभग 3 किलोमीटर)
> पाण्डोखोली से भटकोट (/भरतकोट)

 

इन स्थानों से जुड़ी सारी जानकारी देता रोचक विडियो देखें  ?

 

Related posts

Binsar: Unveiling the Himalayan Splendor in Uttarakhand’s Hidden Gem

New Tehri: Where Adventure Meets Serenity

Rishikesh Uttarakhand