भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा WTC का फाइनल? ICC ने किया इस मैच की तारीख का ऐलान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से होने जा रही है. इस सीरीज से ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23  के फाइनल में खेलने वाली दो टीमों के नामों का फैसला होगा.

इस सीरीज की शुरुआत से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ा ऐलान कर दिया है. आईसीसी ने इस मैच की तारीख से पर्दा उठा  दिया है.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मैच 7 से 11 जून तक द ओवल  लंदन में खेला जाएगा. इस फाइनल मैच के लिए एक रिजर्व डे (12 जून) भी रखा गया है.

आपको बता दें कि ये आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा संस्करण है. टीम इंडिया को पहले संस्करण के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 की प्वॉइंट्स टेस्ट में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 75.56 अंक प्रतिशत के साथ पहले नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है. वहीं, भारत 58.93 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे पायदान पर है.

इसके बाद श्रीलंका (53.33%) और साउथ अफ्रीका (48.72%) तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. इन सभी टीमों की अभी एक-एक टेस्ट सीरीज बाकी है और इन मैचों के बाद ही फाइनल खेलने वाली टीमों का फैसला होगा.

भारत को अगर इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल मैच खेलना है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज को हर हाल में जीतना ही होगा.