2023 महिला टी20 विश्व कप का समय आ गया है, इससे पहले यह 2020 में खेला गया था और ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए फ़ाइनल को देखने के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर रिकॉर्ड 86,174 दर्शक आए थे।
इसके बाद दुनिया में कोरोना का साया आ गया। अब जब कोरोना दुनिया के अधिकतर देशों से लगभग ख़त्म हो गया है, महिला टी20 विश्व कप फिर से लौट आया है। पहली बार किसी वैश्विक आईसीसी टूर्नामेंट में सभी मैच अधिकारी (अंपायर्स और रेफ़री) सिर्फ़ महिलाएं होंगी।
यह विश्व कप साउथ अफ़्रीका में खेला जाएगा, जहां पर हाल ही में पहला अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप भी खेला गया।
सेमीफ़ाइनल, फ़ाइनल से लेकर अधिकतर मैच राजधानी केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जाएंगे। यहां से बस एक घंटे की दूरी पर स्थित पार्ल में भी कई मैच आयोजित होंगे।
सेमीफ़ाइनल, फ़ाइनल से लेकर अधिकतर मैच राजधानी केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जाएंगे। यहां से बस एक घंटे की दूरी पर स्थित पार्ल में भी कई मैच आयोजित होंगे।
सभी टीमों को चार-चार ग्रुप मुक़ाबले खेलने हैं। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफ़ाइनल में प्रवेश करेंगी, जो कि 23 और 24 फ़रवरी को निर्धारित है। फ़ाइनल 26 फ़रवरी को होगा जबकि 27 फ़रवरी को रिज़र्व-डे रखा गया है।