वीमेंस डे पर कम पैसों में गोवा घुमा रहा IRCTC, जानें टूर पैकेज से जुड़ी सभी जानकारी

ऑफिस और काम की थकान से दूर लोग अक्सर अपना माइंड फ्रेश करने के लिए कहीं दूर छुट्टियां मनाने जाते हैं। ऐसे में लोगों को देश-विदेश की यात्रा कराने के मकसद से भारतीय रेलवे हर दिन किसी न किसी नए टूर पैकेज की घोषणा करता रहता है।

इसी क्रम में हाल ही में इंटरनेशनल वीमेंस डे के मौके पर आईआरसीटीसी ने एक नए टूर पैकेज की घोषणा की है। हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी खास मौके पर अब आईआरसीटीसी आपको गोवा घूमने का मौका दे रहा है। तो चलिए जानते हैं इस खास टूर पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी बातें-

इस दिन शुरू होगा टूर वीमेंस डे स्पेशल गोवा डिलाइट एक्स भुवनेश्वर नाम के इस टूर पैकेज की शुरुआत 7 मार्च से होगी। इस टूर के तहत आपको चार रातों और पांच दिन में गोवा घूमने का मौका मिलेगा।

इस पैकेज के जरिए आप गोवा के सुंदर समुद्र तटों, शानदार संस्कृति और खूबसूरत नजारों का लुफ्त उठा पाएंगे। इस यात्रा पर जाने के लिए आपको उड़िसा के भुवनेश्वर से फ्लाइट मिलेगी और फिर यहां से आपका टूर शुरू हो जाएगा।

ऐसा होगा यात्रा का शेड्यूल इस टूर पैकेज के तहत गोवा घूमने के लिए आपको 7 मार्च की बुकिंग करानी होगी। इसके बाद गोवा जाने के लिए आपको भुवनेश्वर से फ्लाइट मिलेगी

जो गोवा लेकर जाएगी। इसके बाद होटल में चेकइन करने के बाद आप गोवा के खूबसूरत नजारों का आनंद उठा सकते हैं। इस टूर के तहत आपको खूबसूरत समुद्र तट, अर्वलेम गुफाएं और झरने, रीस मैगोस किला आदि देखने को मिलेगा।

कितना होगा किराया बात करें किराए की तो, इस पूरे टूर पैकेज के लिए दो व्यक्ति को 25745 रुपये और तीन व्यक्तियों को 24615 रुपये देने होंगे।

किराए के इन रुपयों में भुवनेश्वर से गोवा आने-जाने के लिए हवाई टिकट, गोवा में चार रातों तक रुकने के लिए होटल, चार समय का नाश्ता और रात का खाना, मंडोवी नदी का क्रूज टिकट, गााइड की सुविधा आदि दी जाएगी। इस टूर पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी और बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट या आईआरसीटीसी के ऑफिस भी जा सकते हैं।