इसी कड़ी में कंपनी अपने यूजर्स के लिए स्टेटस में कई तरह के बदलाव पेश करने की तैयारियों में है। खास बात ये है कि वॉट्सऐप के स्टेट्स को लेकर आए नए फीचर ग्लोबली रोल आउट किए जा रहे हैं,
जिसके बाद माना जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में वॉट्सऐप के भारतीय यूजर्स भी अपने वॉट्सऐप को एक नए ही अंदाज में पाने वाले हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो वॉट्सऐप के स्टेटस में यूजर्स के लिए कई नए बदलाव होंगे। इन बदलावों के तहत यूजर को स्टेटस में पहले से ज्यादा प्राइवेसी मेंटेन रखने, वॉइस स्टेटस जोड़ने, स्टेटस रिएक्शन, कॉन्टेक्ट का नया स्टेटस लगने पर घंटी दिखने जैसे फीचर पेश होंगे।
वॉट्सऐप स्टेटस में यूजर को वॉइस स्टेटस का ऑप्शन मिलेगा। यानी जिस तरह से यूजर कॉन्टेक्ट के चैट पेज पर वॉइस भेज कर मैसेज सेंड करता है ठीक उसी तरह से अब स्टेटस पर भी वॉइस सेट की जा सकेगी। यही नहीं स्टेटस को लेकर यूजर की प्राइवेसी में भी नए ऑप्शन जुड़ेंगे।
वॉट्सऐप स्टेटस के नए फीचर में यूजर के लिए एक खास फीचर लाया जा रहा है। इस फीचर की मदद से आप अपने खास कॉन्टेक्ट्स के स्टेटस अपडेट होने पर मिस नहीं कर पाएंगे। यूजर को उसके कॉन्टेक्ट्स के स्टेटस अपडेट होने पर रिंग सेट कर सकने का ऑप्शन मिलेगा। जैसे ही कॉन्टेक्ट में मौजूद कोई यूजर अपना स्टेटस अपडेट करेगा, उसकी प्रोफाइल पिक्चर के साथ में ही एक घंटी नजर आने लगेगी।
नए स्टेटस फीचर में यूजर को ऑप्शन मिलेगा कि वह फैमिली, रिश्तेदारों और दोस्तों के स्टेटस पर क्विक रिस्पॉन्स दे सकें। इसके लिए स्टेटस रिएक्शन काम करेगा। यूजर के लिए 8 इमोजी पेश होंगे, जिन्हें वह अपने मूड के हिसाब से चुन सकेंगे।