Explore
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा। जिसके चलते मैदानी इलाकों में सुबह और शाम में ठंड महसूस की जा सकेगी।
दिल्ली-NCR में आज सुबह से ठंडी हवाएं चल रही है। जिसके कारण सुबह के समय हल्की ठंड महसूस हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्यम से तेज स्तर की हवा चलने के कारण अगले दो दिन तापमान चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है।
इस दौरान आकाश साफ रहेगा और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी का अनुमान है।
बिहार में आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले चार दिनों तक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान साफ रहेगा। वहीं, उत्तर प्रदेश में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।