मारुति की ये स्वदेशी कार 60 अधिक देशों में होगी निर्यात, 16 फरवरी को इंडोनेशिया में होगी लॉन्च

पिछले साल 2022 के अंत में मारुति ग्रांड विटारा एसयूवी इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया था। इस गाड़ी को इंडियन मार्केट में काफी प्यार मिला है। नई एसयूवी के अच्छे रिस्पॉन्स को देखते हुए कंपनी ने इस इंडोनेशियन मार्केट में लॉन्च करने का फैसला लिया है। इस गाड़ी को 16 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।

सुजुकी इंडोनेशिया ने नई ग्रैंड विटारा को टीज किया है। सुजुकी-टोयोटा साझेदारी के एक हिस्से के रूप में नई सुजुकी ग्रैंड विटारा का निर्माण टोयोटा के बिदादी स्थित प्लांट में किया जाता है।

मीडिया रिपोर्ट्स मारुति सुजुकी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि वह मध्य पूर्वी बाजारों, एसियन मार्केट, लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और अन्य सहित 60 से अधिक देशों में नई मिडसाइज एसयूवी निर्यात करने की योजना बना रही है।

मारुति सुजुकी ने 2022 के अंत में देश में नई ग्रैंड विटारा एसयूवी लॉन्च की थी।

यह एसयूवी भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक को कड़ी टक्कर देती है।