बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अक्सर ही सोशल मीडिया पर लाइमलाइट लूटते नजर आते हैं. पिछले कुछ दिनों में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Pregnant) की प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. फैंस बेसब्री से कैटरीना और विक्की के पहले बच्चे की अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं.
कैटरीना कैफ से शादी के बाद विक्की कौशल की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. ऐसा हम नहीं विक्की कौशल ने लाइफस्टाइल एशिया को दिए इंटरव्यू में बताया है. विक्की का कहना है कि 'जब आप अकेले रहते हैं, तब आपकी शादी के बाद लाइफ में काफी कुछ बदल जाता है.
एक शख्स आपके साथ हमेशा रहने लगता है, जिसके प्वॉइंट ऑफ व्यू को समझने और उससे काफी कुछ सीखने को मिलता रहता है.
विक्की कौशल (Vicky Kaushal New Movie) ने बात करते हुए कहा, 'उनकी लाइफ में जितने भी नेगेटिव प्रॉब्लम्स थे वह सब अब पॉजिटिव हो गए हैं.
विक्की ने कहा, यह खूबसूरत है कि कैसे एक इंसान दूसरे इंसान के नजरिए को समझने लगता है और यही एक इंसान का असल में ग्रो करना है.'
इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, 'वह कैटरीना कैफ के लिए परफेक्ट हस्बैंड नहीं हैं.' विक्की ने अपनी बातों को रखते हुए कहा, 'कई मायनों में देखा जाए तो मैं ना तो एक परफेक्ट हस्बैंड हूं और ना ही एक परेफक्ट बेटा हूं लेकिन मेरी हर रोज यही कोशिश रहती है कि मैं इन दोनों में परफेक्ट बनूं और बहुत कुछ सीखने के कोशिश करूं.'