Uttarakhand Budget 2023 जानें उत्तराखंड के बजट की मुख्य बातें

EXPLORE

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में  बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार 15 March को वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया।

उन्‍होंने सदन में ₹77407.84 करोड़ का बजट पेश किया है। जिसमे Employment रोजगार, Investment निवेश और Tourism पयर्टन पर Focus किया गया है।

बजट मे शिक्षा पर खास ध्यान दिया गया  है-शिक्षा के लिए ₹10459.55 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।

आयुष्मान योजना के तहत उत्तराखंड के सभी आय वर्ग के परिवारों को ₹पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा है। इसके लिए सरकार ने आयुष्मान योजना को संचालित करने के लिए इस वर्ष बजट बढ़ाया है।

कृषि के लिए ₹129.4 करोड़ का प्रावधान। – स्थानीय फसलों में प्रोत्साहन के लिए ₹20 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

समाज कल्याण, महिला एवं बाल कल्याण विभाग के लिए ₹2850.24 करोड़ का प्रावधान इस बजट मे रखा गया है।

पर्यटन के विकास के लिए इस वर्ष के लिए ₹302.04 करोड़ का प्रावधान है, जिसमे चार धाम सहित पर्यटन के उत्थान के लिए अनेक योजनाओं पर व्यय होगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि बजट युवाओं को ध्यान मे रखते हुए बना है।  युवा नौकरी करने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनेगा।  बजट में स्वरोजगार/ रोजगार योजना के लिए ₹40 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है।

प्राकृतिक आपदा से बचाव, राहत एवं संरक्षण के लिए बजट मे ₹1000 करोड़ का प्रावधान है, जिससे जोशीमठ जैसी भू आपदा मे राहत पहुचाई जा सके।

विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें!