10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए बोर्ड की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बोर्ड सभागार में परीक्षा पूर्व हुई बैठक में गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के अधिकारी मौजूद रहे।

अधिकारियों को नकल विहीन परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सौंपी की गई है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेंगी।

परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सोमवार को बोर्ड सभागार में गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के मुख्य शिक्षा अधिकारी, मुख्य संकलन/ उपसंकलन केंद्रों के उपनियंत्रक शामिल हुए।

बैठक में प्रश्नपत्रों की प्राप्ति, केंद्रों के वितरण, रखरखाव, परिषदीय परीक्षा वर्ष 2023 की कार्य व्यवस्था के संबंध में चर्चा, सादी उत्तरपुस्तिकाओं की व्यवस्था की पूर्ति और मांग पर चर्चा, संकलन/ उप संकलन केंद्रों का कार्य,

उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों से प्राप्त करन आदि पर चर्चा की गई। बोर्ड सचिव डाॅ. नीता तिवारी ने बताया कि परीक्षा पूर्ण रूप से नकल विहीन होगी। नकल रोकने के लिए सचल दलों का गठन किया गया है।

बोर्ड सचिव ने बताया कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में कुल 2,59,439 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें हाईस्कूल में संस्थागत श्रेणी के 1,30027, 2088 व्यक्तिगत श्रेणी कुल 1,32115 और इंटरमीडिएट में संस्थागत श्रेणी के 123511 और व्यक्तिगत श्रेणी के 127324 सहित कुल 259439 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा केंद्र 1253, एकल केंद्र 41, मिश्रित केंद्र 1212, संवेदनशील केंद्र 198, अतिसंवेदनशील केंद्र 15 बने हैं। बैठक में अपर सचिव एनसी पाठक, बीएमएस रावत, उपसचिव सीपी रतूडी, शोध अधिकारी मनोज पाठक आदि मौजूद रहे।