मान लीजिए कि आप किसी जरूरी मिटिंग में है या कहीं किसी शांत जगह पर आराम कर रहे हैं और अचानक आपका फोन बज उठे और वो कोई स्पैम कॉल हो तो। हमारा पूरा मूड खराब हो जाता है और कभी- कभी हमारा जरूरी काम भी प्रभावित हो जाता है।

इसका मतलब यह तो साफ है कि कोई भी स्पैम या मार्केटिंग कॉल पसंद नहीं करता है। वे परेशान करने वाले होते हैं और अक्सर हमारे जरूरी कॉल्स पर मिस करने का कारण बनते हैं। बता दें कि यह कई प्रकार के हो सकते हैं, जिसमें टेलीमार्केटिंग कॉल्स, रोबो कॉल्स, स्कैम कॉल्स और अज्ञात कॉल्स शामिल हैं।

यह कभी-कभी वास्तव में हमारी शांति छीन लेती हैं। ऐसे में आप क्या कर सकते हैं। आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे कि आप इन कॉल से छुटकारा कैसे पा सकते हैं।

जैसा कि हर एक नंबर को ब्लॉक करना संभव है क्योंकि ये कॉल करने वाले बार-बार अपना नंबर बदलते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ तरकीबों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप इन अनचाहे कॉल्स को बल्क में ब्लॉक कर सकते हैं।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अपने यूजर्स को अवांछित स्पैम कॉल को ब्लॉक करने में मदद करने के लिए नेशनल कस्टमर प्रेफरेंस रजिस्टर (NCPR) लॉन्च किया है

जिसे पहले नेशनल डू नॉट कॉल रजिस्ट्री (NDNC) के रूप में जाना जाता था। यह सेवा DND सेवा को सक्रिय करके लोगों को टेलीमार्केटिंग संचार या चयनित उद्योगों से कॉल करने में सक्षम बनाती है।आप इस स्टेप को फॉलो करके DND सेवा के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।