सही ढंग से करें क्लच और ब्रेक का इस्तेमाल, नहीं तो गाड़ी के पार्ट्स को पहुंच सकता है भारी नुकसान

गाड़ी की लाइफ आपके ड्राइविंग के तरीके पर डिपेंड करती है। बहुत से लोग रश ड्राइविंग करते हैं तो बहुत से लोगों को सही से ब्रेक और क्लच का इस्तेमाल करना नहीं आता। ऐसे में इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं क्लच और ब्रेक इस्तेमाल करने के सही तरीकों के बारे में।

ब्रेक और क्लच एक साथ दबाना चाहिए या नहीं? नए ड्राइवर को हमेशा क्लच और ब्रेक को लेकर कन्फ्यूजन बनी रहती है। अगर आपको सही संतुलन में अपनी बाइक या फिर कार को रोकना है तो क्लच और ब्रेक को एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

इससे गाड़ी को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है, लेकिन अगर आप क्लच दबाए बगैर ब्रेक मारते हैं तो ब्रेक मारने के बाद गाड़ी बंद हो जाती है।

उदाहरण को तौर पर, आप 50 की स्पीड में 5वें गियर पर अपनी गाड़ी को चला रहे हैं अचानक गाड़ी को रोकने के लिए आपने सिर्फ ब्रेक दबाया और गाड़ी रूक गई, लेकिन जैसे ही ब्रेक के बाद आप गाड़ी को एक्सिलिरेट करेंगे गाड़ी बंद हो जाएगी।

आपको गियर डाउन करने के लिए क्लच का सहारा लेना ही पड़ेगा। ऐसे में बेस्ट प्रैक्टिस यह है कि गाड़ी को रोकते समय क्लच और गियर का इस्तेमाल एक साथ जरूर करें।

जल्दी घिस जाएगी क्लच प्लेट यदि आप नई कार चलाना सीख रहे हैं, तो एक बात आपको समझनी बेहद जरूरी है। कार में क्लच की बहुत अहम भूमिका होती है और अगर जरूरत नहीं है तो बार-बार क्लच का इस्तेमाल न करें। इस आदत को कार चलाना सीखने की शुरुआत में ही डाल लें। बहुत से लोग क्लच दबाकर कार चलाते हैं जो कि एक गलत तरीका है।

इसलिए क्लच पर पैर न रखने की आदत कार सीखने के शुरुआत दिनों में ही डाल लें तो बेहतर होगा। इससे कार के इंजन पर भी असर पड़ता है साथ ही उसकी क्लच प्लेटें भी जल्दी ही घिस जाती हैं।