दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट को एक बड़ा झटका लगा है। खबरों के मुताबिक बोल्ट को लगभग 100 करोड़ का चूना लगा है।

उसैन बोल्ट के अकाउंट से एक झटके में 12.7 मिलियन डॉलर यानि 101 करोड़ रुपये गायब हो गए। बोल्ट ओलंपिक में 8 गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।

उसैन बोल्ट ने ये पैसा जमैका की प्राइवेट इन्वेस्टमेंट फर्म के अकाउंट में जमा किया था और अब ये रकम गायब हो चुकी है।

बोल्ट के वकीलों ने इस घटना की पुष्टि की है। बोल्ट का अकाउंट किंग्स्टन, जमैका स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड में है और अब उसमें महज 12 हजार डॉलर ही बचे हैं।

बोल्ट के वकील के अनुसार, यह खाता उनके और उनके माता-पिता के लिए बोल्ट की पेंशन के रूप में काम करने के लिए था।

दुनिया को अपनी फर्राटा दौड़ से हैरान करने वाले बोल्ट ने 2017 में रिटायरमेंट ली थी। बोल्ट ब्राजील के फुटबॉल दिग्गज पेले और अमेरिकी मुक्केबाजी चैंपियन मुहम्मद अली की तरह जमैका में बहुत मशहूर हैं।

यही नहीं, दुनियाभर में उनका नाम बेहद सम्मान के साथ लिया जाता है। जमैकन स्प्रिंटर के नाम 100 मीटर, 200 मीटर और 4 ×100 मीटर रिले के वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं।