एक दिन बाद यूपी बोर्ड एग्जाम शुरू, STF और एलआईयू की टीमें केंद्रों पर रोकेंगी नकल
यूपी बोर्ड परीक्षाएं एक दिन बाद शुरू हो रही हैं। एक दिन बाद यानी कि 15 फरवरी, 2023 से यूपी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षाएं दो पालियों में कराई जाएंगी। दसवीं, बारहवीं की परीक्षा में नकल रोकने के लिए लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
एग्जाम सेंटरों पर एसटीएफ और एलआईयू की टीमें लगाई जाएंगी, जिससे पेपर में चीटिंग को रोक जा सके। अगर कोई स्टूडेंट्स परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़ा जाता है तो राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी।
यूपी बोर्ड परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए सेंटर पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।
वहीं, जिन स्कूलों के पास CCTV कैमरों की व्यवस्था नहीं थी, उन्हें पास के इस सुविधा से युक्त स्कूल में परीक्षाएं कराई जाएंगी।
यूपी बोर्ड ने पूरे प्रदेश में 8753 केंद्र बनाएं हैं। इनमें से 242 को अतिसंवेदनशील और 936 केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया है।
इन केंद्रों पर किसी भी तरह की अनुचित गतिविधि न हो इसके लिए और सख्त इंतजाम किए गए हैं।