यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप और प्रवेश पत्र कितने दिन में होंगे रिलीज, हर डिटेल जानें यहां
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इस वक्त बड़ी बेसब्री से एग्जाम सिटी स्लिप और प्रवेश पत्र जारी होने की राह देख रहे हैं। अभ्यर्थी जानना चाहते हैं कि एग्जाम सिटी स्लिप कब रिलीज होगी
जिससे वे यह जान सके कि आखिर उनका सेंटर कहां पड़ा है। कैंडिडेट्स की जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी किसी भी वक्त परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज कर सकता है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) दिसंबर 2022 की के लिए जारी शेड्यूल के अनुसार फरवरी के पहले सप्ताह में एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज होनी थी, जिससे उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी हो सके।
हालांकि अभी तक इस एनटीए ने यह रिलीज नहीं की है लेकिन अब चूंकि परीक्षा 21 फरवरी, 2023 से शुरू होना है तो इसलिए संभावना जताई जा रही है कि एनटीए यह स्लिप किसी भी वक्त आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर सकता है।
एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज होते ही एनटीए यूजीसी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रिलीज कर देगा। संभावना है कि हॉल टिकट अगले सप्ताह रिलीज हो जाएंगे। वहीं, अभ्यर्थियों इसे पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर पाएंगे।
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अभ्यर्थी इसमें परीक्षा की तारीख, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा केंद्र का पता और परीक्षा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।