बेहद कम पैसों में IRCTC करा रहा माता वैष्णों के दर्शन, यहां जानें टूर पैकेज से जुड़ी सभी जानकारी

शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो, जिसे घूमना-फिरना पसंद नहीं होता। रोज की भागदौड़ और तनाव से दूर अक्सर लोग वेकेशन पर सुकून के कुछ पल बिताने जाते हैं।

वहीं, अगर आप वेकेशन पर किसी धार्मिक स्थान पर जाते हैं, तो इससे आपको मन को और भी ज्यादा शांति का अनुभव होता है। भारत में कई धार्मिक स्थल मशहूर हैं। इन्हीं स्थलों में से एक माता वैष्णों का दरबार हमेशा ही भक्तों से भरा रहता है।

यहां हर साल लाखों-करोड़ों की संख्या में देश-विदेश से लोग दर्शन करने पहुंचते हैं। इसी बीच अब लोगों को माता रानी के दरबार पहुंचाने के लिए आईआरसीटीसी ने एक जबरदस्त पैकेज निकाला है। इस टूर पैकेज तहत आप कम बजट में देवी मां के भव्य दर्शन कर पाएंगे। तो चलिए जानते हैं इस ऑफर से जुड़ी सभी जरूरी बातें-

कब से शुरू होगी यात्रा भारतीय रेलवे द्वारा घोषित किए गए इस टूर पैकेज का नाम श्री शक्ति फुल डे दर्शन रखा गया है। इसके तहत यात्रियों को माता वैष्णों के दर्शन करने का मौका मिलेगा। दो रातों और तीन दिन वाला यह टूर 28 फरवरी से शुरू हो रहा है

जो 29 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस टूर के तहत आपको तय तारीखों तक रोजाना ट्रेन मिलेगी। आप अपनी सुविधा के अनुसार इस यात्रा की तारीख का चुनाव कर सकते हैं। इसके लिए आपको ट्रेन नई दिल्ली से मिलेगी, जो आपको कटरा ले जाएगी।

कैसा होगा यात्रा का शेड्यूल इस यात्रा में शामिल होने वाले वालों को नई दिल्ली स्टेशन पहुंचना होगा, जहां से उन्हें कटरा के लिए ट्रेन मिलेगी। इस पैकेज के तहत आप थर्ड एसी कोच में सफर कर सकेंगे। कटरा पहुंचने पर गेस्ट हाउस में नाश्ते के बाद आपको बाणगंगा ड्रॉप किया जाएगा।

यहां से आपको वैष्णों देवी दर्शन करने के लिए स्वयं जाना होगा। दर्शन के बाद आपको फिर से बाणगंगा से पिक करने के बाद गेस्ट हाउस छोड़ा जाएगा। यहीं से आपको श्री शक्ति ट्रेन से वापस दिल्ली छोड़ दिया जाएगा।

कितना होगा किराया इस पूरे टूर पैकेज के लिए आईआरसीटीसी की तरफ से किराए के तौर पर आपसे एक व्यक्ति के 3515 रुपये लिए जाएंगे। किराए के इन रुपयों में 3 टीयर एसी में ट्रेन यात्रा, कटरा गेस्ट हाउस रुकने की सुविधा, नाश्ता, लॉकर सुविधा, बाणगंगा तक जाने-आने की सुविधा आदि शामिल होगी।

इस टूर पैकेज से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा जानकारी या बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के ऑफिस भी जा सकते हैं।