EXPLORE

Royal Enfield को टक्कर देने जल्द आ रही है ये नई बाइक, जानिए इसका लुक और फीचर्स

महिंद्रा समूह की सहायक कंपनी और क्लासिक लीजेंड्स ब्रांड बीएसए मोटरसाइकिल (BSA Motorcycles) ने अपनी एक नई कॉन्सेप्ट बाइक से पर्दा उठाया है। 

यह एक स्क्रैम्बलर मॉडल है जो काफी हद तक गोल्ड स्टार 650 पर आधारित है। हालांकि, ब्रांड ने इसे एक नए रूप में लाने की पूरी कोशिश की है।

Royal Enfield को टक्कर देने वाली इस बाइक को अपने राइवल से मुकाबला करने के लिए कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस भी किया गया है।

अपकमिंग स्क्रैम्बलर कॉन्सेप्ट मॉडल को 652cc प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है  और ग्राहकों के प्रतिक्रिया के बाद इसे मेन मॉडल में लाया जाएगा।

वहीं, इंजन की बात करें तो उम्मीद है कि बीएसए गोल्ड स्टार की तरह ही इसमें  भी 652cc का सिंगल-सिलेंडर, चार-वाल्व डीओएचसी, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया  जा सकता है, जिसे ट्विन स्पार्क प्लग के साथ लाया जाएगा।

यह इंजन 6,000rpm पर 45bhp की पावर और 4,000rpm पर 55Nm पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।

नई स्क्रैम्बलर बाइक को लॉन्च करने से पहले BSA मोटरसाइकिल अपनी नई गोल्ड स्टार 650 मोटरसाइकिल को लॉन्च कर सकती है।

कंपनी ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है और रेट्रो बाइक को मार्च, 2023 तक भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में लॉन्च किया जा सकता है।

इसे अपने नाम की तरह ही गोल्ड लुक दिया गया है। इसमें गोल हेडलैंप, LED टेल लैंप, चौड़े सेट हैंडलबार के साथ ही क्रोम बॉडी मिली है।

कीमत की बात करें तो इसे लगभग 4.9 लाख रुपये से 9.8 लाख रुपये के बीच  लाया जा सकता है।