बालों को नुकसान पहुँचाती हैं ये आदतें
बालों को
ज्यादा न धोएं। इससे बाल आसानी से टूटने लगते हैं।
स्कैल्प पर कंडीशनर लगाने से भी इससे बाल कमजोर होते है।
गीले बालों को बांधकर रखने से नमी बाल की मज़बूती कम करती है।
बार-बार ब्रश करने से बालों उखड़ कर तेज़ी से गिरने लगते है।
गीले बालों पर कंघी करना भी बालों के झड़ने का प्रमुख कारण है।
बालों में हीट प्रॉडक्ट्स
ज्यादा
इस्तेमाल करने से भी बाल कमजोर होते है।
बालों को बार-2 कर्ली करना या अलग-2 एक्सपेरिमेंट करना कमजोर बनाता है।
बिना प्रॉपर रिव्यू किए हुए हेयर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल भी नुक़सानदेह है।
More Stories