कैंची धाम में श्रद्धालुओं को लगातार बढ़ती संख्या के मद्देनजर नैनीताल पुलिस वहां अस्थायी चौकी बना रही है। इसके लिए नैनीताल पुलिस को भूमि और बजट की पहली किस्त मिल चुकी है।
बाबा नीब करौरी का कैंची धाम लोगों की आस्था का प्रतीक है। दूर-दराज से लोग वहां पहुंचते हैं। यही नहीं राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कैंची धाम को ख्याति प्राप्त है।
आए दिन विदेशी पर्यटक, बॉलीवुड से लेकर खेल जगत के भी बड़े-बड़े सितारे बाबा नीम करौरी कैंची धाम पहुंचते हैं। इसके अलावा भी यहां साल के 12 महीने श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।
सुरक्षा के लिहाज से अब वहां अस्थाई चौकी शुरु होने जा रही है। इसके लिए राजस्व से एक नाली भूमि भी मिल चुकी है और शुरुआती निर्माण कार्य के लिए 20 लाख रुपये की राशि भी जारी हो चुकी है।
दोमंजिला इस चौकी के नीचे कार्यालय रहेगा और ऊपरी मंजिल पर पुलिसकर्मियों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। वहीं अतिरिक्त पुलिसबल भी तैनात किया जाएगा।
क्यों जरूरी है चौकी?
- कैंची धाम में वीवीआईपी गतिविधियां भी बढ़ने लगी हैं। चौकी खुलने से सुरक्षा व्यवस्था बनी रहेगी।
- जाम लगने पर पुलिस को भवाली से नहीं बुलाना पड़ेगा।
- किसी भी तरह की घटना-दुर्घटना होने की स्थिति में समय पर मदद पहुंच सकेगी।