Tata Harrier  ADAS और BS VI - Phase II नॉर्मस के साथ लॉन्च हो चुकी है। जानें क्या है खास!

EXPLORE

Harrier Key Features

Advanced Driver Assistance Systems (ADAS) are Advanced technology Solutions intended to enhance the road safety by preventing or reducing the impact of potential accidents.

ADAS

टाटा हैरीयर इम्पैक्ट डिज़ाइन 2.0 पर आधारित है, जो मजबूत proportions और expressive surfaces के साथ आती है। जिससे सड़क पर चलते हुए अच्छा कान्फिडन्स मिलता है।

Impact Design 2.0

Tata Harrier 6 speed Automatic/ 6 Speed Manual Transmission साथ आती है,  जिसमे अगली पीढ़ी के क्रायोटेक 170 टर्बोचार्ज्ड बीएस6 फेज 2 डीजल इंजन के साथ powerful ड्राइविंग का अनुभव मिलेगा।

Engine/ RDE Norms

Tata Harrier OMEGA Architechure पर बनी लेंड रोवर के लेजन्डेरी D8 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। जिसकी मजबूत बॉडी सड़क पर चलते हुए सुरक्षा का भरोसा देती है।

Tata Harrier में एंड्रॉइड ऑटो™ और ऐप्पल कार प्ले™ के साथ वाई-फाई आधारित स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन है, इसमे Voice  कमांड द्वारा नेविगेशन, फोन कॉल, म्यूजिक प्ले आदि फीचर एक्सेस कर सकते है।

Infotainment

Tata Harrier एक ESP, ABS सहित अनेकों सुरक्षा मानकों के साथ 6 एयर बेग के साथ आती है।

Saftey

 एक अप्रैल 2023 से बिकने वाले वाहनों मे  रियल टाइम मे Pollution टेस्ट होना अनिवार्य है। टाटा मोटर्स ने ने तय समय से पूर्व ही ऐसे वाहन बेचने शुरू कर दिए है।

Real Driving Emissions (RDE)

टाटा मोटर्स के Harrier  ADAS वाहनों की, जो नए BS VI, Phase II मानकों के अनुसार है, की बुकिंग शुरू हो गई है। जिसे  https://cars.tatamotors.com पर अनलाइन बुक किया जा सकता है।

Booking

Tata Harrier Dimensions (in mm)   

4598 X 1894 X 1706

Wheelbase (in mm)

2741 mm

Boot Space (in Litres)

425/ 810 (Rear Seat Fold)

Fuel Efficiency

MT 16.35 Km/L, AT 14.6 Km/L

Fuel Tank Capacity (Ltr)

50