सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. उन्होंने 47 रनों की पारी खेलते ही महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है।

सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं।

साल 2022 में वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन वाले बल्लेबाज हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में सूर्यकुमार यादव ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और उन्होंने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है।

न्यूजीलैंड ने पहले टी20 मैच में भारतीय टीम को जीतने के लिए 177 रनों का टारगेट दिया. टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही खराब रही. जब ओपनर ईशान किशन और शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए।

इसके बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी निभाई. सूर्या ने 34 गेंदों में 47 रन बनाए।

उन्होंने धमाकेदार पारी के दम पर  टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना इन दोनों ही बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है।