आर्थिक मानदंडों पर आरक्षण स्वयं उल्लंघन नहीं है ... (लेकिन) आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों से अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के गरीबों को छोड़कर, संशोधन संवैधानिक रूप से भेदभाव के रूपों को प्रतिबंधित करता है। बहिष्करण इस सिद्धांत की उपेक्षा करता है और समानता संहिता के दिल पर प्रहार करता है - न्यायमूर्ति भाटी
मैं जस्टिस भट के इस विचार से पूरी तरह सहमत हूं- CJI ललिता