लोग सर्दियों में त्वचा का निखार बरकरार रखने के लिए लोग कई नुस्खे आजमाते हैं। लेकिन बावजूद इसके कोई खास असर नहीं दिखता। ऐसे में आप एक बार नीम का फेस मास्क ट्राई कर सकते हैं।

सर्दी में ग्लोइंग त्वचा पाना अपने आप में काफी मुश्किल काम होता है। क्योंकि इस मौसम में त्वचा ड्राई हो जाती है। कई घरेलू नुस्खा अपनाने के बाद भी त्वचा पर जल्दी निखार नहीं आता है। यहां तक कि महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बाद भी चेहरा डल और ड्राई नजर आता है।

अगर इस पर ध्यान न दिया जाए तो इससे पिंपल्स, दाग-धब्बे सहित कई स्किन संबंधी समस्या होने लगती हैं।

ऐसे में नीम का इस्तेमाल आपके लिए एक बेस्ट नुस्खा साबित हो सकता है। ये स्किन प्रॉब्ल्म्स से छुटकारा दिलाने में बेहद ही कारगर माना जाता है।

औषधीय गुणों से भरपूर नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीसेप्टिक और एंटी-फंगल मौजूद होते हैं, जो त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं।

नीम की पत्तियों का गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट में एक चम्मच शहद अच्छे से मिला दें। फिर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से लगाकर 30 मिनट तक के लिए छोड़ दें। फिर पानी से धो लें। ये स्किन में नमी पहुंचाने के साथ ही चमकदार बनाएगा।

नीम-शहद फेस पैक

इसके लिए एक चम्मच नीम के पाउडर में थोड़ा एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस बात का ध्यान रखें कि इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाने से पहले गुलाब जल से त्वचा को अच्छी तरह से साफ कर लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन के आसपास लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद पानी से धो लें।

नीम-एलोवेरा फेस पैक