Shubhman Gill: शुभमन गिल का भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच में शतक

23 वर्षीय क्रिकेटर शुभमन गिल ने अहमदाबाद में भारत - ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के चौथे मैच के तीसरे दिन खेल रहे थे,  उन्होंने शतक पूरा करते हुए 124 रन बनाये। 

अहमदाबद टेस्ट में शतक लगाकर शुभमन गिल एक वर्ष  में तीनों फॉर्मेट (टेस्ट/ वन डे/ T20) में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय और दुनिया के 10वें  बल्लेबाज़ बन गए हैं.

उनके टेस्ट करियर का यह दूसरा शतक था।   इस मैच में उन्होंने 12 चौके और 1 छक्के के साथ 128 रनों की शानदार पारी खेली।

Shubhman Gill शुभमन गिल ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में अब तक कुल 14 टेस्ट, 21 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

टेस्ट में अब तक उन्होंने 30.48 की औसत से 762, वनडे में 73.76 की औसत से 1254 और  टी20 इंटरनेशनल में 40.40 की औसत व 165.57 के स्ट्राइक रेट से 202 रन बनाए  हैं।

शुभमन गिल का जन्म  8 सितंबर 1999 को पंजाब में एक किसान परिवार में हुआ। 

गिल ने 26 दिसंबर 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया, अपने चौथे टेस्ट में, उन्होंने 91 रन बनाकर भारत को श्रृंखला जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।