जानिए कौन है रुखसाना कौसर जिसका किरदार  श्रद्धा कपूर  निभाने वाली हैं

रुखसाना कौसर का जन्म 1989 को हुआ वह ऊपरी कालसी की एक गुर्जर महिला है। 

20 साल की उम्र में उन्होंने ऐसा काम किया जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने बयानों में भी रुखसाना की बहादुरी का जिक्र किया था। 

27 सितंबर 2009 को रुखसाना को उन्हें सौंपने की मांग के साथ रात लगभग 9:30 बजे उनके चाचा  घर तीन आतंकवादी आए। 

जब उनके पिता नूर हुसैन ने दरवाजा नहीं खोला तो तीनों  खिड़की तोड़कर घर में घुस गए।  तब तक, उन्होंने अपनी पत्नी और रुखसाना को एक खाट के नीचे छिपा दिया था।

जब उसके माता-पिता और छोटे भाई एजाज ने विरोध करने की कोशिश की तो उग्रवादियों ने राइफल के बटों से उन्हें मारना शुरू कर दिया।

रुखसाना एक कुल्हाड़ी के साथ अपने छिपने की जगह से निकली और लश्कर कमांडर के सिर पर वार किया तभी उनमें से एक ने गोली चला दी, जिससे हुसैन के हाथ में चोट लग गई। 

जिसके बाद सभी लोगों ने आतंकवादितों पर हमला कर दिया। रुखसाना ने कमांडर की AK47 राइफल उठाई, दूसरे उग्रवादी से राइफल ली, और अपने भाई को दी । 

रुखसाना ने कमांडर को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई और उसने और उसके भाई ने अन्य आतंकवादियों पर गोलीबारी की, जिससे वे भाग गए। 

रुखसाना और उसके भाई अपने परिवार को शाहदरा शरीफ पुलिस चौकी ले गए और हथियार सौंप दिए। 

 रुखसाना को कीर्ति चक्र, नेशनल ब्रेवरी अवार्ड, सर्वोत्तम  जीवन रक्षा पदक, सरदार पटेल अवार्ड, रानी झांसी ब्रेवरी अवार्ड जैसे कई  पुरस्कार मिले।

इस जांबाज बेटी पर बालीवुड फिल्म बनाने जा रहा है। रुखसाना का किरदार अभिनेत्री श्रद्धा कपूर निभाएंगी