भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स का पिछला बंद 59708.08 था.

आम बजट के अगले दिन भारतीय शेयर बाजार काफी वोलेटाइल रहा. आज के दिन बाजार कभी लाल निशान में कारोबार करते हुए देखा गया तो कभी हरे निशान में बाजार रहा.

वहीं 2 फरवरी 2023 गुरुवार के दिन बाजार में अडानी के शेयरों को तगड़ा झटका लगा. अडानी के शेयर आज लाल निशान में कारोबार करते हुए देखने को मिले हैं.

इसके अलावा आज अडानी के ज्यादातर शेयरों में लोअर सर्किट ही लगा. वहीं अडानी एंटरप्राइजेज को आज सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा और शेयर 25 फीसदी से भी ज्यादा टूट गया.

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से ही अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट का असर आज भी देखने को मिला है

अडानी ग्रुप ने अडानी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ को वापस ले लिया है. वहीं निवेशकों के पैसे भी अडानी ग्रुप की ओर से वापस कर दिए जाएंगे.

इसके बावजूद आज अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 25 फीसदी से ज्यादा गिर गए.