Scammer नये नये तरीक़े ईजाद करते है पैसा बनाने के,  ऑनलाइन लेन देन से - लोगों को ठगा जाना और आसान हो गया है।

Explore

इस समय  Scammer स्कैमर नकली ChatGPT "चैटजीपीटी" और Crypto Token क्रिप्टो टोकन बना कर बेच रहे हैं।

स्कैमर्स OpenAI के ChatGPT और Microsoft के Bing AI सहित लोकप्रिय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट्स के माहौल का फ़ायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

चैट बोट्स के नाम पर क्रिप्टो करेंसी बेची जा रही, जबकि, Microsoft और OpenAI, ChatGPT के डेवलपर, ने Crypto Currency के  लॉन्च की घोषणा अब तक नहीं की है।

पता चला है, ये डिजिटल कॉइन वास्तव में AI टूल्स से जुड़े नहीं हैं, और निवेशकों को धोखा देने के लिए "पंप और डंप" Pump and Dump योजनाएं हैं।

Pump and Dump स्कीम जिसे "Rug Pull" के रूप में भी जाना जाता है, तब होता है जब स्कैमर्स कम कीमत पर व्यापार कर रहे किसी विशेष कॉइन में बहुत इंटरेस्ट पैदा करवाते हैं।

इसके बाद वो डिजिटल कॉइन  को बढ़ावा देते हैं और निवेशकों को कीमत बढ़ाने के लिए इसमें पैसा लगाने के लिए convince करते हैं।

और जब क़ीमत एक स्तर तक पहुँच जाती है, स्कैमर तेज़ी से अपने हिस्से के कॉइन बेच देते है। और ज़्यादा सप्लाई से कॉइन की क़ीमत तेज़ी से कम होती है, तब जिन्होंने से पैसे लगाये है, वो अपनी पूँजी गवा बैठते है।

क़ानूनन, scammers, इन कंपनियों से संबद्ध हुए बिना चैटजीपीटी, बिंग या किसी अन्य ट्रेडमार्क नाम के बाद अपने टोकन का नाम नहीं रख सकते है, लेकिन ऑनलाइन होने से इसे रोकना मुश्किल है।

अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए किसी भी निवेश से पूर्व लालच में आने की जगह पूर्ण छानबीन कर ही इससे बचा जा सकता है।

आजकल इंटरनेट में अलग अलग वेबसाईटस में अनेकों लुभावने विज्ञापन दिखाए देते है। जो ज्यादातर फिशिंग अटैक होते है। जिनका उद्देश्य आपकी निजी जानकारी या पैसे चुराना होता है।

जैसे किसी मोबाईल कंपनी के नाम से मुफ़्त रिचार्ज का भ्रामक ऑफर अथवा कोई लालच देकर आपकी जानकारी को एक form मे भरने को कहा जा सकता है, जिसे आपका data चोरी कर विभिन्न कॉम्पनीज को बेच जाता है।

इसलिए प्रलोभन या अत्यंत आकर्षक मूल्य (Unrealistic value) पर दिख रही  किसी भी वस्तु या सेवा के ऑप्शन पर क्लिक करने से बचें!