Renault-Nissan साथ मिलकर मचाएंगी भारतीय ऑटो बाजार में धमाल, 6 नई गाड़ियां पेश करने की तैयारी
रेनॉल्ट-निसान भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के अधिक मॉडल पेश करने के लिए और इसके अनुसंधान और विकास (R & D) के लिए 600 मिलियन डॉलर (लगभग 5,300 करोड़ रुपये) का निवेश करने वाली हैं।
निसान मोटर कंपनी के निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी अश्विनी गुप्ता ने बताया कि यह गठबंधन 600 मिलियन डॉलर या 5,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। साथ ही छह नए प्रोजेक्ट शुरूकिए जाएंगे, जिसमें स्पोर्टी और इलेक्ट्रिक कारों को शामिल किया जाएगा। इन कारों को नया रेनो-निसान बैच भी मिलेगा।
इसके अलावा, मैग्नाइट मॉडल में अतिरिक्त निवेश किया जाएगा, ताकि निर्यात को बढ़ावा दिया जा सके। इन सबसे रेनो-निसान को उम्मीद है कि आरएंडडी में 2,000 रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकते हैं।
Renault-Nisaan का समझौता अभी पहले स्टेज पर हैं और 2023 की पहली तिमाही के अंत तक इसे एक बाध्यकारी ढांचा समझौता (binding framework agreement) के रूप में लाया गया है। इसका निश्चित समझौता 2023 की चौथी तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है।
कहा जा रहा है कि इस समझौते हो 24 साल के लिए जारी किया जा सकता है और साझेदारी के तहत तीनों गठबंधन सदस्यों नई तकनीक और नवीनीकरण का इस्तेमाल कर सकते हैं।