Ransomware रैंसमवेयर क्या होते हैं और इनसे कैसे बचे?

EXPLORE

Ransomware  रैंसमवेयर  Malware मैलवेयर का एक रूप है, जिसमे हैकर Computer को हैक कर उसमे कोई सॉफ्टवेयर डाल कर files को 'encrypted' कर देते  है।  जिससे आप access नहीं कर पाते। 

इसके बाद  फिरौती की मांग की जाती है, और मांग पूरी करने पर files को  'decrypted' करने का वादा किया जाता है, जिससे आप अपनी files को फिर से access कर सकें।

फिरौती मांगने वाला अक्सर bitcoin या किसी दूसरी क्रिप्टो करन्सी मे भुगतान की मांग कर सकता है, जिससे उसकी पहचान छुपी रहे। जो तय सीमा पर भुगतान न करने पर data डिलीट कर सकता है।

इससे बचने के लिए अपने कंप्युटर/ लैपटॉप मे हमेशा licensed सॉफ्टवेयर install करें, और जैसे ही उनके अपडेट आयें तुरंत अपडेट करें।

किसी भी अनजान, असुरक्षित दिखने अथवा प्रलोभन देने वाले  URL, संदिग्ध, अनजान व्यक्ति के भेजे ईमेल अथवा SMS पर दिए लिंक पर आए suspected लिंक पर क्लिक न करें।

अपने कंप्युटर/ लैपटॉप मे सभी जरूरी files का बैकअप रखें,  हो सके तो एक से अधिक स्थानों मे भी बैकअप रखें, क्लाउड storage के  साथ offline बैकअप भी रख सकते है।

साइबर फ्रॉड की शिकायत www.cybercrime.gov.in पर दर्ज कर सकते हैं, अथवा 1930 पर काल करें।