रकुल प्रीत सिंह एक भारतीय फिल्म अभिनेत्रीं हैं। वह हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ फिल्मों में नजर आतीं हैं।

रकुल प्रीत का जन्म एक पंजाबी परिवार में 10 अक्टूबर 1990 को नई दिल्ली में हुआ था।

उन्होंने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल धौलकुआं दिल्ली से की है।  उनसे बाद उन्होंने गंडित में दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक किया।  वह कॉलेज के दिनों में नेशनल लेवल की गोल्फ प्लेयर भी रह चुकीं हैं।

उन्होंने अपने करियर बतौर मॉडल की थी , उसके बाद उन्होंने मिस फेमिना इंडिया में हिस्सा लिया था, हालाँकि वह यह ख़िताब तो  कर सकीं।  लेकिन इसके अलावा उन्हें इस प्रतियोगिता के दौरान पैंटालून फेमिना, मिस फ्रेश फेस, फेमिना मिस टैलेंटेड, फेमिना मिस ब्यूटीफुल, मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस ब्यूटीफुल आईज के खिताबों से नवाजा गया।

हालंकि इस प्रतियोगिता के बाद रकुल के हिंदी सिनेमा के दरवाजे खुल गए।  इसके बाद उन्होंने कई तमिल-तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया। रकुल ने हिंदी सिनेमा में अपनी एंट्री दिव्या कुमार की फिल्म यारियां से की थी।  वह इस फिल्म में हिमांश कोहली के अपोजिट नजर आयीं थी। यह फिल्म उस साल की पहली सफल फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर साबित हुई थी।

पिछले साल सन 2019 में फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में भी रकुल का प्रीत सिंह मुख्य किरदार में नजर आई थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट अजय देवगन एवं तब्बू थी. यह फिल्म सुपरहिट थी. काफी लोगों ने रकुल के अभिनय कौशल को सराहा था।

सन 2017 में तेलंगाना सरकार के द्वारा बेटी बचाई बेटी बढाओ प्रोग्राम में रकुल को ब्रांड एम्बेसडर बनाया था। इसके बाद रकुल कई सारी मैगजीन्स के कवर पेज पर भी दिखाई दी।

Zee5 पर रक़ूलप्रीत की छतरीवाली नाम से फ़िल्म रिलीज़ हो गई है जो बेहद बोल्ड विषय पर बनी फ़िल्म होने से इस समय रक़ूल प्रीत सिंह इन दिनों चर्चा में है।

एक अनुमान के अनुसार रक़ूल की नेट वर्थ 44 करोड़ है, वह एक फ़िल्म का लगभग 2 करोड़ लेती है। इसके अलावा विज्ञापन से कमाई उनके आय का मुख्य ज़रिया है।