राधिका मेंहदी सेरेमनी में पिंक लहंगे में नजर आई थीं. पिंक लहंगे के साथ राधिका ने 'रानी हार' पहना था.
दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने हाल ही में राधिका मर्चेंट से सगाई की है. जिसमें राधिका पिंक कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
नीता अंबानी की होने वाली बहू ने लहंगे के साथ पोल्की चोकल नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका भी कैरी किया है. राधिका के लुक और उनका डांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
मेहंदी सेरेमनी में राधिका ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना. कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था. राधिका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
राधिका इस सेरेमनी में बेहद खुश नजर आ रही थीं. वहीं, फोटोग्राफर्स को एक से बढ़कर एक पोज भी दिए.
अनंत अंबानी की होने वाली वाइफ यानि राधिका मर्चेंट ने अपनी मेहंदी के लिए कंप्लीट इंडियन लुक लिया है. लहंगे के साथ उन्होंने गुथी हुई चोटी बनाई है. जिसे हेयर एक्सेसरीज से स्टाइल किया गया है.