Pushkar Singh Dhami  Few Interesting Facts

Explore 

पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया था. उत्तराखंड की राजनीति को करीब से जानने वाले लोग तो पुष्कर सिंह धामी के नाम से अच्छी तरह से वाकिफ है

पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में भाजपा के कद्दावर नेताओं में से एक है. पुष्कर सिंह धामी साल 2017 में खटीमा से विधायक चुने गए थे है. पुष्कर सिंह धामी दो बार खटीमा से विधायक रह चुके है. इसके अलावा पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं.

पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने की पीछे उनकी छवि थी. अपनी तीन महीने की सरकार में तीरथ सिंह रावत ने अपने बयानों से भाजपा की जमकर फजीहत करवाई थी, जिसके बाद भाजपा ने पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया था. पुष्कर सिंह धामी हमेशा विवादों से दूर रहते है.

पुष्कर सिंह धामी का जन्म 16 सितंबर 1975 को पिथौरागढ के टुण्डी गांव में हुआ था. पुष्कर सिंह धामी के पिता (का नाम स्वर्गीय सेवानिवृत्त सूबेदार शेर सिंह धामी है. पुष्कर सिंह धामी की माता का नाम श्रीमती विश्ना देवी है. पुष्कर सिंह धामी की पत्नी का नाम श्रीमती गीता धामी है.

पुष्कर सिंह धामी ने अपनी स्कूली शिक्षा और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करने के बाद मानव संसाधन प्रबंधन और औद्योगिक संबंध में मास्टर्स किया है.

पुष्कर सिंह धामी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की थी. वह ABVP में अलग-अलग पदों पर काम कर चुके हैं. पुष्कर सिंह धामी साल 2002 से साल 2008 तक उत्तराखंड बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं.

इसके अलावा पुष्कर सिंह धामी साल 2010 से 2012 तक शहरी विकास परिषद के उपाध्यक्ष रहे. पुष्कर सिंह धामी पहली बार साल 2012 में खटीमा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर विधायक बने. इसके बाद साल 2017 में एक बार फिर वह खटीमा से विधायक बने.

भाजपा ने साल 2022 में हुआ उत्तराखंड विधानसभा चुनाव पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लड़ा. इस चुनाव में भाजपा पर जनता ने भरोसा किया और बहुमत दिया, लेकिन पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री रहते हुए अपना चुनाव हार गए.