आज के समय में लोन की आवश्यकता हर व्यक्ति को होती है। कई बार इंमरजेंसी के वक्त लोग को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिक ब्याज दर पर बाजार से लोन लेना पड़ता है, लेकिन आज का दौर बदल गया है।

फिनटेक कंपनियों की मदद से केवल कुछ ही घंटों में आपका लोन क्लियर हो सकता है। ऐसे में गोल्ड लोन लेना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है।

आज हम आपको अपनी रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं कि इंमरजेंसी के समय गोल्ड लोन लेने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।

किसी भी व्यक्ति के लिए लोन आवेदन करने से पहले पात्रता एक जरूरी मापदंड होता है। गोल्ड लोन के मामले में ये काफी आसान हो जाता है। 18 वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति आसानी से गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकता है। कोई भी बिजनेसमैन, कॉलेज स्टूडेंड और हाउसवाइफ आसानी से लोन सोना गिरवी रखकर दिया जाता है।

डिजिटल लोन के लिए आप ऑनलाइन किसी भी फिनटेक कंपनी के प्लेटफॉर्म जाकर आवेदन कर सकते हैं। कई कंपनियां तो घर बैठे गोल्ड पिकअप जैसी सुविधाएं देती हैं।

हालांकि, लोन कितनी जल्दी प्रोसेस होगा ये आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। गोल्ड लोन एक सुरक्षित लोन होता है। इस कारण गोल्ड लोन पर ब्याज दर पर्सनल के मुकबाले काफी कम होती है। मौजूदा समय में 8.5 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से हिसाब से कंपनियां गोल्ड लोन ग्राहकों को दे रही हैं।

गोल्ड लोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको अधिक लोन वैल्यू मिल जाती है, जोकि 75 से 90 प्रतिशत तक हो सकती है। लोन वैल्यू का मतलब यह है कि आपको आपके गोल्ड के मूल्य का कितने प्रतिशत तक का लोन कंपनी दे रही है।