शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग की तैयारी में है। 36 घंटों में ही फिल्म के करीब 4 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
शाहरुख खान के फैंस अपने सुपरस्टार का चार साल बाद बड़े पर्दे पर दीदार करने के लिए बेसब्र हुए जा रहे हैं। यही कारण है कि शुक्रवार रात 11:20 बजे तक इस फिल्म के पहले दिन के लिए 3.2 लाख टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
इनमें सबसे अधिक टिकट हिंदी और तमिल वर्जन के बिके हैं। 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज हो रही है
इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही अभी तक एडवांस बुकिंग से 14.66 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है।
पठान' बुधवार के दिन रिलीज हो रही है और इसके अगले ही दिन गुरुवार को 26 जनवरी है। ऐसे में फिल्म को गणतंत्र दिवस की छुट्टी का भी भरपूर फायदा मिलने वाला है।
अब तक हुए 14.66 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग में से 1.79 करोड़ रुपये की कमाई दिल्ली-एनसीआर से हुई है।
अभी जब 'पठान' के लिए चार दिनों की एडवांस बुकिंग का समय बचा है, तो ऐसा लगने लगा है कि यह फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को जरूर पीछे छोड़ देगी।