Patal Bhuvaneshwar (पाताल भुवनेश्वर)
Cave Uttarakhand
देवदार के वृक्षों से घिरा पाताल भुवनेश्वर भगवान शिव को समर्पित को समर्पित गुफा मंदिर हैं।
यह उत्तराखंड के कुमाऊँ क्षेत्र में पिथौरागढ़ जनपद में के गंगोलीहाट के निकट स्थित है।
घने जंगलों के बीच अनेक भूमिगत गुफ़ाओं Underground Caves का समूह है।
जिसमें से एक बड़ी गुफ़ा के अंदर शंकर जी का मंदिर स्थापित है।
यह गुफा प्रवेश द्वार से 160 मीटर लंबी और 90 फीट गहरी है। जिसमें लटकी ज़ंजीर के सहारे लोग चढ़ते/ उतरते है।
पाताल भुवनेश्वर की मान्यताओं के मुताबिक, इसकी खोज आदि जगत गुरु शंकराचार्य ने की थी।
पाताल भुवनेश्वर गुफा में मान्यता है कि - केदारनाथ, बद्रीनाथ और अमरनाथ के दर्शन भी होते हैं।
पाताल भुवनेश्वर गुफा के अन्दर रखी रहस्य से भरी अनेकों मान्यताएँ है, जिन्हें पुजारी बताते है।
मान्यता है कि इस गुफा में 33 कोटि देवी-देवताओं ने अपना निवास स्थान बना रखा है।
पाताल भुवनेशवर से पहले वृद्ध भुवनेश्वर नाम का मंदिर जहां पाताल भुनेश्वर से पहले जाया जाता है।
पाताल भुवनेशवर से जुड़ी जानकारी और इसके इतिहास को जानने के लिए पोस्ट देखें।
View Post