घर पर बच्चों को खुश रखने के लिए पेरेंट्स ये टिप्स जरूर फॉलो करें

बच्चे अपनी शरारत से सबका दिल जीतने में कामयाब हो जाते हैं। हालांकि, जब बात पढ़ाई की आती है, तो बच्चे नखरे दिखाने लगते हैं। पेरेंट्स भी बच्चों से अधिक उम्मीद रखते हैं।

इसके चलते बच्चे घर में कुंठित होकर जीवन जीने लगते हैं। इससे बच्चे की मानसिक और शारीरिक सेहत पर बुरा असर पड़ता है। इसके लिए जरूरी है कि बच्चे को घर पर कुल एंड कॉम वातावरण दें। इससे बच्चे का मन सभी कामों में लगेगा। वह न केवल पढ़ाई, बल्कि आपके कार्य में भी मदद के लिए आगे आएगा।

अगर आप भी अपने बच्चे को घर पर खुश रखने के लिए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें। आइए जानते हैं-

दयालु बनें बच्चे प्यार की भाषा अच्छी तरह समझते हैं। इसके लिए बच्चों के साथ दया की भावना रखें। किसी भी परिस्थिति में बच्चे को कड़ी सजा देने की कोशिश न करें। गलती करने पर काउंसलिंग दें। इससे बच्चे में समझधारी बढ़ेगी।

दुलार करें बच्चे के कार्य के लिए उनकी तारीफ करें। साथ ही उन्हें प्रोत्साहित करें। ऐसा करने से उनमें कार्य को शिद्द्त से करने की ललक बढ़ेगी। इसके अलावा, फ्री टाइम में बच्चों के साथ बैठकर उनके जीवन में व्याप्त मानसिक परेशानियों को दूर करने की कोशिश करें।

हेल्प करें बच्चे को हर समय ये बताएं कि पेरेंट्स उनके साथ हैं। किसी भी मुश्किल पजल को हल करने के लिए पेरेंट्स की हेल्प ले सकते हैं। आपके इस व्यवहार से बच्चे अपने दिल की बात आपसे जरूर शेयर करेंगे। इससे बच्चे कंफर्ट फील (सुख और शांति) करेंगे।

संबंध मधुर रखें माता पिता के रिश्ते का असर बच्चों पर भी पड़ता है। इसके लिए आप अपने रिश्ते भी मधुर रखें। अगर घर में तनाव भरा माहौल रहता है, तो बच्चे भी तनाव में रहते हैं। उस समय बच्चे को सभी सुख सुविधाएं बेकार लगता है। इसके लिए पेरेंटस अपने रिलेशन पर भी गंभीरता से ध्यान दें।