EXPLORE

फ़िल्म RRR में अल्लुरी सीतारामा राजू का किरदार अभिनेता राम चरण और और कुमारम भीम का एन टी आर जूनियर ने निभाया।

'नाटू-नाटू'  (हिंदी में नाचो-नाचो) को NTR और रामचरण के डांस के साथ राजामौली के बेजोड़ ट्रीटमेंट में बहुत पसंद किया गया।

 Oscar जीत कर इतिहास रच चुका यह गीत इससे पूर्व गोल्डन ग्लोब जीत चुका है। जानें यह गीत कैसे बना। 

एस.एस. राजामौली के चाहते थे कि अपने आप में बेहतरीन डान्सर 'एनटीआर जूनियर और राम चरण से साथ में कुछ नया कराएं।

फिल्म के संगीतकार किरवानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि - राजमौली चाहते थे - ऐसा गीत, जिसमे दोनों का आपस मे मुकाबला हो।

किरावानी ने गीतकार चंद्रबोस से ऐसा गीत बनाने को कहाँ - जो दोनों लीड एक्टर्स के डांस से दर्शकों में जोश और उत्साह भर दे।

राजामौली, किरावानी और चंद्रबोस ने इस गाने पर 17 जनवरी 2020 से अपनी टीम के RRR के दफ्तर में काम  शुरू किया।

नाटू-नाटू शब्द चंद्रबोस को ड्राइव करते हुए कौंधे और  उन्होंने इसे गति में बनाया। दो दिनों में उन्होंने  गाने के तीन मुखड़े बना दिए।

नब्बे फ़ीसदी गीत के बोल दो दिन में बन गए। हालांकि  बदलाव, फिल्मांकन और एडिटिंग के बाद इस गाने को बनने में में 19 महीने लगे।

RRR फिल्म के इस गीत को कालभैरव और राहुल सिपलीगुंज ने गाया। गाना यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन के बैकग्राउंड में फ़िल्माया गया।

पोलमगट्टू धुम्मूलोना पोटलागिट्टा धूकिनट्टू पोलेरम्मा जातारालो पोथाराजू ओगिनट्टू किरुसेप्पुलू एसिकोनि कारासामू सेसिनट्टू मारिसेट्टू निदालोना कुरागुम्पू कोडिनट्टू

गाना कुछ ऐसे बना