EXPLORE

 Oppo का आबसे हल्का और सस्ता 108MP कैमरा वाला स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ 

चाइनीस निर्माता कंपनी ओप्पो द्वारा लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन ने पूरे भारतीय मार्केट में धमाल मचा दिया है |

ओप्पो द्वारा टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने एक नए विवो पोस्ट के संबंधित नया स्मार्टफोन लांच करने का दावा किया था

जिसका नाम “OPPO A98” है  यह जल्द ही बाजारों पर मिलने लगेगा ।

लीक जानकारियों के अनुसार OPPO A98 के स्मार्टफोन में फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल HD+ रेजोल्यूशन भी उपलब्ध कराया गया है |

इसमें क्वॉलिकॉम जीप प्रोसेसर से OPPO A98 लैस किया गया है | इसलिए यहां इस  स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैप ड्रैगन 778G प्रोसेसर का  इस्तेमाल किया जाएगा |

हालांकि यह  स्पष्ट नहीं है कि इसमें A98 के रैम और स्टोरेज एडिशन क्या होंगे |

इसमें फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है |  इसमें कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर और गैलेक्सी S21 की तर्ज पर रेगुलेटर कैमरा  माड्यूल भी लगाया गया है |

इसमें आपको 5000mh की पावरफुल बैटरी जो कि 67 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं |

डी.सी.एस के अनुसार OPPO जल्दी चीनी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नए मिडरेंज को लांच करने वाली है