18 फरवरी को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार इसके बाद 21 या 22 फरवरी को अधिकृत वेबसाइट पर पंजीकरण की सुविधा शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
वहीं 15 मार्च से ऑफलाइन पंजीकरण के लिए काउंटर खोल दिए जाएंगे।
27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया को खुलते हैं।
इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 22 अप्रैल को आ रहा है। वहीं 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि होगी। ऐसे में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के बाद चारधाम यात्रा की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
21 या 22 फरवरी को अधिकृत वेबसाइट पर पंजीकरण को खोल दिया जाएगा।वहीं चारधाम यात्रा प्रशासन के ओएसडी अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि ऑफलाइन पंजीकरण के काउंटर की व्यवस्था के लिए शासन से बजट जारी कर दिया गया है।
दो से चार दिनों में काउंटर के निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 मार्च से ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा शुरू हो जाएगी।
ट्रांजिट कैंप में ऑफलाइन पंजीकरण के लिए पूर्व में आईएसबीटी की तरह 14 काउंटर बनाए जाएंगे।