नागनाथ मंदिर , चम्पावत जिले के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है जो कि भगवान शिव को समर्पित है | नागनाथ मंदिर में “नागनाथ” शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है “नाग” और “नाथ” , जिसमे अंग्रेजी में ‘नाग’ का अर्थ है “साँप” और ‘नाथ’ को “भगवान शिव” के रूप में संदर्भित किया जाता है।