Munsyari :  उत्तराखण्ड का बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन

View More

Arrow

उत्तराखंड के बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है मुनस्‍यारी।

यह उत्तराखंड में जिला पिथौरागढ़ जिले में स्थित है।

यह स्थान एक तिब्‍बत सीमा ओर नेपाल सीमा से लगा हुआ है।

मुनस्यारी के बस स्टेशन से एक ओर हिमालय की रेंज दिखाई देती है।

मुनस्‍यारी में ठहरने के लिए कई होटल, लॉज और गेस्‍ट हाउस है। गर्मी के सीजन में यहां के होटल खचाखच भरे रहते है

मुनस्‍यारी के सामने विशाल हिमालय पर्वत श्रंखला का विश्‍व प्रसिद्ध पंचाचूली पर्वत है।

यहाँ नन्‍दा देवी और त्रिशूल पर्वत, दाई तरफ डानाधार जो एक खूबसूरत पिकनिक स्‍पॉट भी है और पीछे की ओर सुन्दर बुग्याल खलिया टॉप है।

नंदा देवी मंदिर यहां का एक मुख्य दर्शनीय स्थल है, जो मुनस्यारी के मुख्य बाज़ार से कुछ ही किलोमीटर दूर मुनस्यारी - मदकोट रोड में हैं।

मुनस्यारी में मां नंदा देवी मंदिर से नंदा देवी पर्वत श्रृंखला के अद्भुत दृश्य दिखाई देते हैं।

मुनस्यारी के बारे मे और भी जानकारी के लिए CLICK करें।